UPTET NEWS:- टीईटी परीक्षा केंद्र लिस्ट जल्द होगी जारी, मांगी गई लिस्ट
UPTET NEWS:- टीईटी परीक्षा केंद्र लिस्ट जल्द होगी जारी, मांगी गई लिस्ट
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) की 28 नवंबर को प्रस्तावित परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण की तैयारी अंतिम चरण में है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने आठ नवंबर तक केंद्रों की सूची मांगी है। सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों/महाविद्यालयों को ही केंद्र बनाने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए जिले में डीएम की अध्यक्षता में समिति गठित होगी। विश्वविद्यालय की सहमति से उसे भी केंद्र बनाया जा सकता है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
कुल 21.62 लाख आवेदन आए :
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2021 के लिए 21.62 लाख आवेदन मिले हैं। कुल 13.52 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बड़ी संख्या में एक ही अभ्यर्थियों प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों स्तर की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के कारण फॉर्म की संख्या 21 लाख से अधिक हो गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने 25 अक्तूबर को यूपी-टीईटी 2021 के आवेदन की अंतिम तिथि एक दिन और बढ़ाकर 26 अक्तूबर की रात 12 बजे तक कर दी थी। ऑनलाइन फीस 27 अक्तूबर तक जमा हुए और आवेदन पूर्ण करने व प्रिंट लेने के लिए 28 अक्तूबर की रात 12 बजे तक का मौका दिया गया था। एनआईओएस से डीएलएड अभ्यर्थियों को आवेदन में मौका मिलने और डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम में देरी के कारण एक दिन का अतिरिक्त अवसर दिया गया था। परीक्षा 28 नवंबर को होगी।
Post a Comment