Header Ads

UPTET की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हो तो पहले इन चीजों को कर लो अच्छे से तैयार, अगर हो गई भूल तो होगा बड़ा नुकसान

 UPTET की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हो तो पहले इन चीजों को कर लो अच्छे से तैयार, अगर हो गई भूल तो होगा बड़ा नुकसान

UP में सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए लंबे समय में शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का इंतजार किया जा रहा था। हाल ही में उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा इसके लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म कराकर परीक्षा की तारीख दे दी गई। TET 2021 प्रदेश भर में 28 नवंबर 2021 को आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की अधिकृत वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीटीईटी 2021 के लिए करीब 21 लाख युवाओं ने आवेदन किय़ा था जिनमें प्राथमिक और उच्च दोनों स्तर की परीक्षाओं के आवेदन शामिल हैं।

 


इन चीजों का ख्याल रखना है जरूरी
अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र और TET के ऑनलाइन आवेदन में लगाई गई फोटो वाला पहचान पत्र अपने साथ एग्जाम सेंटर ले जाना होगा। 

-इसके अलावा अभ्यर्थियों को एडमि कार्ड में दिए गए जरूरी दस्तावेजों की प्रतियां भी ले जानी होंगी। 
- अभ्यर्थी अपने साथ मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या अन्य कोई गैजेट व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लेकर ना जाएं। 
- इसके साथ ही अभ्यर्थियों को चाहिए कि वो परीक्षा के दौरान कोरोना नियमों का पालन करें और मास्क पहनकर ही एग्जाम सेंटर जाएं। 
- परीक्षा देते समय कोई गलती होने पर अपनी कॉपी में व्हाइटनर का इस्तेमाल ना करें। अगर ऐसा किया तो आपकी ओएमआर शीट चेक नहीं की जाएगी और आपकी परीक्षा रद्द हो जाएगी। 
- परीक्षा के खत्म होने के बाद अभ्यर्थी एग्जाम पेपर और आंसर शीट की कार्बन कॉपी अपने साथ घर ले जा सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं