परिषदीय विद्यालयों में सिखाएंगे खेलना, सामग्री के लिए प्राथमिक को पांच व उच्च प्राथमिक स्कूल को 10 हजार मिले
परिषदीय विद्यालयों में सिखाएंगे खेलना, सामग्री के लिए प्राथमिक को पांच व उच्च प्राथमिक स्कूल को 10 हजार मिले
आजमगढ़। परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ बच्चों को खेलना भी सिखाया जाएगा। शासन ने खेल सामग्री की खरीद के लिए धनराशि जारी कर दी है। प्राथमिक विद्यालयों को पांच और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को दस हजार रुपये जारी किए गए हैं।
जिले में 2702 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें प्राथमिक 1737 कंपोजिट 481 व उच्च प्राथमिक 484 विद्यालय हैं। इनमें खेल सामग्री की खरीदने के लिए शासन से 184.4 लाख रुपये जारी किए हैं। खेल सामग्री का चयन एवं क्रय स्कूल स्तर पर किया जाएगा। इसके लिए खेल सामग्री के चयन समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें प्रधानाध्यापक अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति का अध्यक्ष, दो अभिभावक, खेलकूद प्रभारी शिक्षक को सदस्य के रूप में शामिल किया में जाएगा। खेल सामग्री में क्रिकेट बैट वूडेन प्लास्टिक, स्टंप सेट, साफ्ट बाल, टेनिस बाल, प्लास्टिक बाल, हैंडबाल, बास्केटबाल आदि शामिल हैं। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वर्ष 2028-2019-20 में खरीदी गई खेल सामग्री की उपयोगिता को देखते हुए खेल सामग्री खरीदी जाए। खेल सामग्री को स्टाक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। ब्रांडेड खेल सामग्री ही खरीदी जाए। बीएसए अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सभी बीईओ को निर्देशित कर दिया गया है। इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है।
Post a Comment