नई भर्ती में डीएलएड प्रशिक्षितों ने मांगे और पद, भर्ती के लिए 17 हजार पद पर्याप्त नहीं
नई भर्ती में डीएलएड प्रशिक्षितों ने मांगे और पद, भर्ती के लिए 17 हजार पद पर्याप्त नहीं
प्रयागराज : बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक बनने की प्रतीक्षा कर रहे प्रशिक्षितों के लिए राहत भरी खबर तो आई, लेकिन इसमें पर्याप्त पद नहीं हैं। कम पद होने से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षित निराश और नाराज हैं।
प्रशिक्षितों ने बेसिक शिक्षा में रिक्त पदों का विवरण देकर पद बढ़ाने की मांग उठाई। कहा, आंदोलन करेंगे। प्रशिक्षित पंकज मिश्र का कहना है कि डीएलएड प्रशिक्षितों की संख्या पांच लाख से ज्यादा है। बीएड व शिक्षामित्रों को जोड़ दे तो संख्या दो गुना बढ़ जाएगी। ऐसी स्थिति में नए भर्ती विज्ञापन में सिर्फ 17000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का आदेश पर्याप्त नहीं है।
Post a Comment