सहायक अध्यापक भर्ती: 17 महीने हाईकोर्ट में था मामला
सहायक अध्यापक भर्ती: 17 महीने हाईकोर्ट में था मामला
बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 6 जनवरी, 2019 को लिखित परीक्षा हुई थी। उसके बाद परीक्षा के कटऑफ को लेकर मामला करीब 17 महीने तक इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रहा।
सूत्रों के मुताबिक, मई, 2020 में उच्च न्यायालय के आदेश के तहत सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित 65 प्रतिशत और एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए निर्धारित 60 प्रतिशत कटऑफ के आधार पर 12 मई, 2020 को
लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। परीक्षा में 1.46 लाख अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया। इसमें सामान्य वर्ग के 36,614, ओबीसी के 86,868, एससी के 24,308 और एसटी वर्ग के 270 अभ्यर्थी चयनित हुए। इसके बाद शैक्षणिक योग्यता और लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार मेरिट से पहले चरण में 31, 277 और दूसरे चरण में 36,690 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति दे दी गई। आरोप है कि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण नहीं दिया गया।
Post a Comment