Header Ads

29 दिसंबर को इन लोगों का मानदेय बढ़ाने को लेकर घोषणा कर सकते हैं सीएम योगी, जानें किसे मिलेगा लाभ

 29 दिसंबर को इन लोगों का मानदेय बढ़ाने को लेकर घोषणा कर सकते हैं सीएम योगी, जानें किसे मिलेगा लाभ

29 दिसंबर को इन लोगों का मानदेय बढ़ाने को लेकर घोषणा कर सकते हैं सीएम योगी, जानें किसे मिलेगा लाभ


 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 दिसम्बर को प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत रसोइयों व अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री के साथ रसोइयों व अंशकालिक अनुदेशकों का संवाद कार्यक्रम राजधानी के अटल बिहारी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर- केजीएमयू में आयोजित किया जा रहा है। अनुदेशकों का एक हजार रुपए और रसोइयों का 500 रुपए मानदेय बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है। अभी अनुदेशकों को सात हजार रुपए और प्राइमरी स्कूल के रसोइयों को डेढ़ हजार रुपए मानदेय दिया जाता है। केजीबीवी के हेड कुक का मानदेय 7971 और रसोइये का 5848 रुपए होता है। इनके मानदेय में 1000 रुपए की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है।


राज्य सरकार ने अगस्त में मंजूर अनुपूरक बजट में मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया था। प्रदेश के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में 377520 रसोइए व केजीबीवी में 2030 रसोइए कार्यरत हैं।  वहीं जूनियर स्कूलों में 27555 अनुदेशक काम कर रहे हैं। इस आयोजन में लखनऊ से 500 रसोइए और 348 अंशकालिक अनुदेशक प्रतिभाग करेंगे। वहीं बाराबंकी से 180 अनुदेशक रहेंगे। कार्यक्रम के लिए इन्हें परिचय पत्र उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा निदेशकों को सौंपी गई है। रसोइयों व अनुदेशकों के चयन में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा और इन्हें कार्यक्रम स्थल तक सुबह आठ बजे तक पहुंचाया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं