प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में 31 से शीतकालीन अवकाश
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में 31 से शीतकालीन अवकाश
लखनऊ : प्रदेश प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग पहली बार स्कूलों में इस तरह का अवकाश कर रहा है, जो 14 जनवरी तक जारी रहेगा। जिलाधिकारी के आदेश पर अलग जिलों में या फिर राज्य स्तर से ठंड बढ़ने पर अवकाश किया जाता रहा है।
असल में 14 अगस्त 2020 को अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में लिखा था कि मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त किया जाना जरूरी है। शिक्षकों की ओर से कक्षा शिक्षण कार्यों व बच्चों के साथ सीखने व सिखाने में अधिक समय व्यतीत किया जाए। बेहतर शैक्षणिक वातावरण देने के लिए विद्यालयों के खुलने व बंद होने और ग्रीष्म के साथ ही शीतकालीन अवकाश का प्रविधान किया था। एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह आठ से दो बजे तक व एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ से तीन बजे तक स्कूल खोले जाएं। स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन और 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।
Post a Comment