Header Ads

डायट के बाबू ने किया 52 लाख का गबन

 डायट के बाबू ने किया 52 लाख का गबन

मऊ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से सेवानिवृत्त एक लिपिक ने प्रॉविडेंट फंड (पीएफ) के 56 लाख रुपये का गबन किया है। शासन की ओर से उसके खिलाफ रिकवरी का नोटिस जारी किया गया है। केस दर्ज करने की भी तैयारी की जा रही है।


डायट में तैनात एक लिपिक 2017-18 में सेवानिवृत्त हो गया था। इससे पूर्व वह गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर सहित विभिन्न जनपदों में तैनात रहा। अधिकारियों की मानें तो मैनुअल तरीके से लिपिक ने पीएफ से जितनी धनराशि निकाली थी, उसे अभिलेखों में कम दिखाया। सेवा अवधि के दौरान यह मामला दबा रहा। विभागीय डाटा आनलाइन होने के बाद मामला खुल गया। शासन से हुई जांच में मऊ में सात लाख सहित विभिन्न जिलों से कुल 56 लाख रुपये गबन का मामला उजागर हुआ है। शासन की आरे से इसकी रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं