68500 शिक्षक भर्ती : मनचाहे जिलों में समायोजित होंगे अपीलार्थी
68500 शिक्षक भर्ती : मनचाहे जिलों में समायोजित होंगे अपीलार्थी
लखनऊ। प्राथमिक विद्यालयों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती में जिला आवंटन से संबंधित विवाद का पटाक्षेप हो गया है। शासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर अपीलार्थियों को उनके मनचाहे तीन जिलों में से एक में समायोजित करने का फैसला किया है।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने शनिवार को देर शाम इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया। इसमें कहा गया है कि हाईकोर्ट में योजित स्पेशल अपील अमित शेखर भारद्वाज एवं अन्य (संबद्ध अन्य 36 विशेष अपील) पर पारित आदेश का अनुपालन किया जाए।
शासनादेश में कहा गया है कि किसी भी दशा में विलंब के कारण अवमाननावाद की स्थिति पैदा न हो।
Post a Comment