जूनियर शिक्षक भर्ती:- स्कूलवार नहीं कुल रिक्त पदों पर आरक्षण मिलेगा, देखें 69000 व 68500 में क्या थी व्यवस्था
जूनियर शिक्षक भर्ती:- स्कूलवार नहीं कुल रिक्त पदों पर आरक्षण मिलेगा, देखें 69000 व 68500 में क्या थी व्यवस्था
जूनियर शिक्षक भर्ती
● 1504 सहायक अध्यापक, 390 प्रधानाध्यापकों की भर्ती का मामला
● पहली बार परीक्षा से हो रही भर्ती तय नहीं था कैसे देंगे आरक्षण
प्रदेश के एडेड जूनियर हाईस्कूलों में 1504 सहायक अध्यापक और 390 प्रधानाध्यापकों की भर्ती में आरक्षण कुल रिक्त पदों पर लागू किया जाएगा। दिसंबर 2019 में जारी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल (जूनियर हाईस्कूल) नियमावली-1978 (अध्यापकों की भर्ती एवं सेवा की शर्तें) में आरक्षण व्यवस्था की स्थिति साफ नहीं होने के कारण भर्ती प्रक्रिया फंसी हुई थी।
बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर यह तय नहीं कर पा रहे थे कि कुल विज्ञापित 1894 पदों पर आरक्षण लागू करें या फिर स्कूलवार आरक्षण दिया जाए। इस संबंध में विधिक राय लेने के बाद कुल रिक्त पदों पर आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती हो या 68500 समेत अन्य भर्तियों में कुल पदों के सापेक्ष आरक्षण दिया गया था। वैसे तो सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में कॉलेजवार आरक्षण दिया जाता है लेकिन जूनियर हाईस्कूल की भर्ती में इसे लागू करना व्यवहारिक प्रतीत नहीं हो रहा।
Post a Comment