69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा
69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा
लखनऊ : परिषदीय विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन रोजाना जारी है। बड़ी संख्या में शनिवार को अभ्यर्थियों ने डालीबाग स्थित बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी के आवास का घेराव किया। पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग करते हुए अभ्यर्थियों को वहां से खदेड़ दिया। कुछ को हिरासत में लिया और बस में भरकर ईको गार्डन स्थित धरना स्थल भेज दिया। वहीं, कुछ अभ्यर्थी बीजेपी कार्यालय भी पहुंचे। उन्हें भी पुलिस ने ईको गार्डन भेज दिया।
अभ्यर्थियों का कहना है 69 हजार भर्ती प्रक्रिया में 22 हजार सीटें और जोड़ी जाएं और उन्हें भरा जाए। वहीं, कुछ आंदोलनकारियों का कहना था कि भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, इसके बावजूद उसका पालन नहीं किया जा रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे बीते पांच माह से अधिक समय से मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, मगर किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही है।
Post a Comment