Header Ads

75 परिषदीय विद्यालयों के बच्चे ‘करंट’ की जद में

 75 परिषदीय विद्यालयों के बच्चे ‘करंट’ की जद में

बहजोई। जिले के 75 परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से हाइटेंशन लाइन के नीचे बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं। कई बार विभागीय अफसरों से शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी है।इनमें विकासखंड रजपुरा के 4, विकासखंड बहजोई के 9, असमोली के 20, बनियाखेड़ा के 5, गुन्नौर के 6, पवांसा के 13, संभल के 9 व विकासखंड जुनावई के 7 परिषदीय विद्यालय शामिल हैं। वहीं नगर क्षेत्र संभल के भी 2 परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। ऐसे में इन विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शिक्षण स्टाफ भी दिक्कत में है। कई बार विभागीय अधिकारियों समेत विद्युत अधिकारियों को परेशानी से निजात दिलाए जाने के लिए शिकायत की गई है, लेकिन समस्या जस की तस है। जिम्मेदार हैं कि ध्यान ही नहीं दे रहे।


परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से होकर गुजर रही हाइटेंशन लाइन को हटवाए जाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सूची मंगाई गई है। अब उच्चाधिकारियों को अवगत कराए हुए इन लाइन को हटवाए जाने के लिए विद्युत विभाग को पत्र जारी किया जा रहा है।सचिन कुमार सक्सेना, जिला समंवयक, निर्माण, संभल

परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से होकर गुजर रही हाइटेंशन लाइन को हटवाए जाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सूची मंगाई गई है। अब उच्चाधिकारियों को अवगत कराए हुए इन लाइन को हटवाए जाने के लिए विद्युत विभाग को पत्र जारी किया जा रहा है।सचिन कुमार सक्सेना, जिला समंवयक, निर्माण, संभल

कोई टिप्पणी नहीं