97 हजार पदों की नई शिक्षक भर्ती के लिए घेरा विधानभवन
97 हजार पदों की नई शिक्षक भर्ती के लिए घेरा विधानभवन
बेसिक शिक्षा में 97 हजार नए शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षितों ने मंगलवार को विधानभवन का घेराव कर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों को काबू करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में पुलिस ने सभी को वाहन के जरिए ईको गार्डन भेज दिया।
काफी समय से भर्ती की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी दोपहर को अचानक बड़ी संख्या में विधानभवन के गेट नंबर दो के सामने एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों में शामिल भानु प्रताप शुक्ल ने बताया कि सरकार ने भर्ती का वादा किया था, लेकिन वो वादे से मुकर गई।
बेसिक शिक्षा में शिक्षक और छात्र के अनुपात के हिसाब से नए पद सृजित करने के लिए सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी, लेकिन इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि तीन साल से भर्ती की मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
Post a Comment