Header Ads

पठन पाठन का फीडबैक लेने निकलेंगे शिक्षक

 पठन पाठन का फीडबैक लेने निकलेंगे शिक्षक

प्रयागराज : विद्या भारती के सभी स्कूलों में पठन पाठन को अत्याधुनिक बनाने, विद्यार्थियों को संस्कारों से और गहराई से जोड़ने के लिए ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, सिविल लाइंस में मंथन हुआ। काशी प्रांत जन शिक्षा एवं नगरीय शिक्षा के जिला केंद्र प्रमुख, संकुल प्रमुख, संभाग निरीक्षक व अन्य अधिकारियों ने तय किया कि सभी विद्यालयों के शिक्षकों को समय समय पर विषयवार प्रशिक्षण दिया जाएगा। 





अध्यक्षता कर रहे भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश के मंत्री डा. रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए भी अतिरिक्त प्रयास करना होगा। प्रत्येक आचार्य (शिक्षक) जनसंपर्क के लिए निकलें और अभिभावकों से जरूर मिलें। वह बच्चों की पढ़ाई से संतुष्ट हैं या नहीं फीडबैक के आधार पर जरूरी सुधार भी करें। बैठक के प्रथम सत्र में काशी प्रांत संगठन मंत्री डा. राम मनोहर, द्वितीय सत्र में प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह ने अग्रणी भूमिका निभाई। तीसरे सत्र में डा. रघुराज प्रताप सिंह ने योजनाओं का विवरण रखा। बता दें, बसंत पंचमी के दिन विद्यारंभ संस्कार कराया जाएगा। सरस्वती पूजन के साथ बच्चों की पढ़ाई की शुरुआत होगी। यह आयोजन विद्यार्थियों को संस्कृति और संस्कार से जोड़ने में सहायक होगा।

कोई टिप्पणी नहीं