Header Ads

बीईओ के निरीक्षण में आठ शिक्षक गायब मिले, शोकाज नोटिस

 बीईओ के निरीक्षण में आठ शिक्षक गायब मिले, शोकाज नोटिस

नौगढ़ (चंदौली) : खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण ने मंगलवार को विकास क्षेत्र के छह विद्यालयों का निरीक्षण किया। आठ शिक्षक गायब मिले, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की गई। मिशन कायाकल्प अंतर्गत विद्यालयों में लग रही टाइल्स, रंग रोगन, बिजली, पानी का हाल जाना।


सुबह के वक्त कंपोजिट विद्यालय चुप्पेपुर, सोनवार, प्राथमिक विद्यालय पिपराही, प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर और प्राथमिक विद्यालय औराही अनुसूचित जाति बस्ती पहुंचे। सोनवार के विद्यालय में दो अनुदेशक अनुपस्थित मिले। सुनीता देवी बिना किसी सूचना के दो दिन से विद्यालय नहीं आ रही थी जबकि रामावती देवी बिना किसी सूचना के गायब मिलीं। प्राथमिक विद्यालय पिपराही के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह और सहायक अध्यापक पुनीत कुमार गुप्ता बिना गोल मिले। कंपोजिट विद्यालय चुप्पेपुर के सहायक अध्यापक अशोक कुमार और शिक्षा मित्र श्रीनाथ अनुपस्थित मिले। उपस्थिति रजिस्टर में कोई प्रार्थना पत्र नहीं था और कालम भी खाली था। उन्होंने प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार को चेतावनी देते हुए कहा दोबारा ऐसी गलती हुई तो कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, औराही अनुसूचित बस्ती के शिक्षा मित्र बृजेश कुमार यादव गायब थे। रजिस्टर में उनके नाम का कालम खाली देख प्रधानाध्यापक रामाशीष को कड़ी चेतावनी दी। विद्यालयों में एमडीएम के साथ सभी कक्षाओं, शौचालय, पानी की व्यवस्था, ओवरहेड टैंक का निरीक्षण किया। विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम देख नाराजगी जताई। निर्देश दिया कि विद्यालय में जितने बच्चों का पंजीकरण है उनकी शतप्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए। एक सप्ताह में छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई तो प्रधानाचार्य व शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं