छात्र की पिटाई में शिक्षिका दोषी, अब होगी कार्रवाई भी
छात्र की पिटाई में शिक्षिका दोषी, अब होगी कार्रवाई भी
निगोहां के राती प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच के छात्र की पिटाई मामले की जांच में शिक्षिका दोषी पायी गई है। इस मामले की जांच कर रहे एबीएसए मनीष सिंह के मुताबिक प्रथम दृष्टया जांच में आरोपी शिक्षिका सुनीता सोनकर दोषी मिली हैं। रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई है।
साथ ही पीड़ित छात्र का इलाज कराने का आश्वासन दिया है। एबीएसए ने कहाकि सोमवार को एक्सरे रिपोर्ट के बाद बच्चे का इलाज कराया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। बुधवार शिक्षिका सुनीता सोनकर पर कक्षा पांच के छात्र सौरभ को मामूली बात पर पीटने का आरोप लगा था।
Post a Comment