Header Ads

स्कूलों को संवारें हेडमास्टर, वरना कार्रवाई

 स्कूलों को संवारें हेडमास्टर, वरना कार्रवाई

रामपुर: नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार ने स्कूलों में व्यवस्थाएं सुधार को सख्ती शुरू कर दी है। सोमवार को शाहबाद ब्लॉक के हेड शिक्षकों संग पहली बैठक में उनके तेवर तल्ख दिए। उन्होंने तल्ख लहजे में निर्देश दिए कि स्कूलों की दशा सुधार लें वरना हेडमास्टर कार्रवाई को तैयार रहें। उन्होंने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को महज चार दिन की मोहलत दी है।



सोमवार को नगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में हेड शिक्षकों के साथ अधिकारियों की मासिक बैठक हुई। एसडीएम अशोक चौधरी भी मौजूद रहे। इस दौरान बीईओ ने विभाग व बीएसए की मंशा से शिक्षकों को रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षक स्कूल में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेंगे। इसके साथ ही एमडीएम बच्चों को पंक्तिबद्ध कर सुव्यवस्थित तरीके से खिलाया जाए। स्कूल में लर्निंग कॉर्नर के तहत पुस्तकालय और स्पोर्ट्स व्यवस्थाएं की जाएं। इसके साथ ही नवाचार का हर हाल में प्रयोग हो। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में स्कूल बंद रहने से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है। उस गड्ढे को पाटने के लिए अधिक मेहनत की जरूरत है। उन्होंने यह भी कि जो प्रधानाचार्य इन निर्देशों का पालन नहीं करेगा, स्कूल में लापरवाही मिली तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है। एसडीएम ने पोलिंग बूथ वाले स्कूलों में व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जीआईसी के प्रधानाचार्य हरद्वारी सिंह , पूर्व एबीआरसी सय्यद सरफराज अली, ज़फर बेग, एआरपी अतुल कुमार, जाहिद हुसैन, अजीम खां, मनोज शर्मा, सुभाष पाण्डेय, मोहम्मद खालिद खान, अनूप पटेल, उमेश कुमार, अम्बरीन खानम, अजहर रियाज, मुजाहिद, आरिफ रजा खां, गुलाम रसूल आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं