एक लाख सफाईकर्मियों की पदोन्नति का खत्म होगा इंतजार, बनेगी नियमावली
एक लाख सफाईकर्मियों की पदोन्नति का खत्म होगा इंतजार, बनेगी नियमावली
कई वर्षों से पदोन्नति की मांग कर रहे ग्रामीण सफाई कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। शासन ने सेवा नियमावली बनाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। नियमावली बनने के बाद पदोन्नति संबंधी प्रावधान किया जा सकेगा। पंचायतीराज विभाग में 2008 में एक लाख सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। लेकिन इनकी पदोन्नति का कोई प्रावधान नहीं किया गया था। वहीं, सफाई कर्मी ग्राम पंचायत अधिकारी के 20 प्रतिशत पदों पर योग्य सफाई कर्मियों की पदोन्नति की मांग करते रहे हैं। मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने आंदोलन भी किया था। कार्मिक विभाग भी निर्देश दे चुका है कि कर्मचारियों की सेवा नियमावली में ही सेवा संबंधी व्यवस्थाएं होनी चाहिए।
नियमावली के लिए बनी समितिपंचायतीराज विभाग ने सफाई कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाने के लिए अपर निदेशक पंचायतीराज की अध्यक्षता में समिति का गठन कर दिया है। इसमें उप निदेशक पंचायत प्रवीणा चौधरी व एसएन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मुख्यालय अजय आनंद सरोज तथा जिला पंचायतराज अधिकारी लखनऊ शाश्वत आनंद सिंह शामिल हैं। अपर मुख्य सचिव ने समिति को सेवा नियमावली बनाने संबंधी प्रस्ताव एक सप्ताह में शासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
Post a Comment