पांच लाख बच्चों के शैक्षिक स्तर की होगी मैपिंग, सीडीओ ने दिए निर्देश
पांच लाख बच्चों के शैक्षिक स्तर की होगी मैपिंग, सीडीओ ने दिए निर्देश
हरदोई। परिषदीय स्कूलों के भ्रमण के दौरान बच्चों के शैक्षिक स्तर में मिली कमी पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की है।
जिले के समस्त स्कूलों में एक साथ 29 दिसंबर को शैक्षिक स्तर के लिए मैपिंग कराने निर्देश दिए है। सीडीओ आकांक्षा राना ने बताया कि सीडीओ ने बताया, विद्यालयों में कल चलेगा अभियान मिशन प्रेरणा के तहत समय-समय पर परिषदीय स्कूलों में अभियान चलाया जाता है। इसके बावजूद निरीक्षण में बच्चों के अंदर शैक्षिक गुणवत्ता कम मिली है। उन्होंने कई बार बच्चों में शैक्षिक गुणवत्ता के अनुसार मैपिंग कराने के निर्देश दिए थे लेकिन मैपिंग नहीं की गई। इसलिए 29 दिसंबर को जनपद के समस्त विकास खंडों के स्कूलों में मैपिंग अभियान चलाया जाएगा। शिक्षकों को तीन प्रपत्र भरने होंगे। जिससे एक साथ सभी पांच लाख बच्चों की मैपिंग कराई जाएगी। ताकि अगले माह कितनी प्रगति हुई, इसका आंकलन हो सके। उन्होंने सभी स्कूलों में शिक्षकों को अवकाश देने पर रोक लगा दी है।
Post a Comment