Header Ads

तीन हजार पुलिसकर्मियों को पदोन्नति जल्द

 तीन हजार पुलिसकर्मियों को पदोन्नति जल्द

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पीएसी व नागरिक पुलिस में एकसमान पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने की कसरत तेज की गई है। जल्द उपनिरीक्षक के लगभग तीन हजार पदों पर वरिष्ठता के आधार पर विभागीय पदोन्नति व सीधी भर्ती के कोटे को जोड़कर एक साथ प्रमोशन दिए जाने की तैयारी है।


इसके लिए नियमावली में एक बार परिवर्तन किए जाने की कैबिनेट से मंजूरी ली जाएगी। यह मंजूरी केवल एक बार पदोन्नति के लिए होगी। बीते दिनों पीएसी से डयूटी के लिए नागरिक पुलिस में भेजे गए 896 कर्मियों को पदावनत किए जाने के आदेश को लेकर बड़े सवाल खड़े हुए थे। सशस्त्र पुलिस के कर्मियों को लंबे समय से पदोन्नति न मिलने का मुद्दा भी उठा था। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीजी स्थापना के 896 कर्मियों को पदावनत किए जाने के आदेश को रद कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं