शिक्षा विभाग में मृतक आश्रितों को मिल सकेगी मनचाहे जिले में नियुक्ति
शिक्षा विभाग में मृतक आश्रितों को मिल सकेगी मनचाहे जिले में नियुक्ति
लखनऊ : शिक्षा विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों के आश्रितों को अब किसी भी जिले में नियुक्ति मिल सकेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग में समूह क व ख के अधिकारियों व समूह ग व घ के कर्मियों के आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार तृतीय श्रेणी के पद पर नियुक्ति दी जाती है। क्योंकि शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का संवर्ग मंडल स्तरीय है, ऐसे में अभी तक किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की मृत्यु पर उसके आश्रित को उसी मंडल के किसी जिले में नियुक्ति दे दी जाती थी। अब वह दूसरे मंडल और उससे संबंधित जिले का विकल्प भी दे सकेंगे।
बेसिक शिक्षा निदेशक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
Post a Comment