शीतकालीन अवकाश में न कराया जाये एफ एल एन प्रशिक्षण---असलम
शीतकालीन अवकाश में न कराया जाये एफ एल एन प्रशिक्षण---असलम
बेसिक शिक्षक वेलफियर एसोसिएशन मोंठ (झाँसी) ने शीतकालीन अवकाश में FLN प्रशिक्षण न कराने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया
*शीतकालीन अवकाश में न कराया जाये एफ एल एन प्रशिक्षण---असलम*
बेसिक शिक्षक वेलफियर एसोसिएशन झाँसी ब्लॉक मोंठ की कार्यकारणी ने मुहम्मद असलम ब्लॉक अध्यक्ष मोंठ के नेतृत्व में मांग की, कि नई शिक्षा नीति में टाइम एण्ड मोशन के तहत वर्तमान सत्र में 31दिसम्बर से 14 जनवरी तक समस्त परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश रहेगा ।इसी समय समस्त शिक्षक/ शिक्षिका का एफ एल एन प्रशिक्षण प्रस्तावित है।अत: शिक्षक हित को दृष्टिगत रखते हुए प्रशिक्षण शीतकालीन अवकाश उपरान्त कराया जाया , जिससे सम्बन्धित ज्ञापन खण्ड शिक्षाअधिकारी मोंठ श्री दीपक श्रीवास्तव को दिया गया।
इस अवसर पर मुहम्मद असलम अध्यक्ष,राहुल शर्मा महामंत्री,प्रदीप झाँ कोषाध्यक्ष,कु़.कंचन मंत्री,रवि गुप्ता,हरिश्चंद्र , दिनेश,रामवीर,अनीता राजपूत,छाया अहिरवार,रेखा कुशवाहा , संगीता यादव ,प्रीति यादव, ज्योति विद्यार्थी, सुरेश,विक्रम,शाने हैदर भगत ,दीपक खेमरिया,अमर,कमलेश उपस्थित रहे।
Post a Comment