शिक्षामित्रों ने मूल विद्यालयों पर भेजे जाने की मांग की
शिक्षामित्रों ने मूल विद्यालयों पर भेजे जाने की मांग की
संतकबीरनगर। शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले मंगलवार को परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षा मित्र बीएसए से मिले। इस दौरान शिक्षामित्रों ने मूल विद्यालयों पर भेजे जाने की मांग की .
शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष रणजीत राय ने कहा कि जिले में शिक्षामित्रों की मूल विद्यालयों पर वापसी की समस्या बहुत दिनों से बनी हुई है। सहायक अध्यापक के पद से हटाए जाने के बाद उन्हें मूल विद्यालयों पर नहीं भेजा गया। बार बार प्रत्यावेदन दिया गया, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिक्षामित्र अपने घर से 60 से 70 किलोमीटर की दूरी तय करके प्रतिदिन शिक्षण कार्य करने जा रहे हैं। जबकि शासन ने निर्देश दिया है कि शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालयों पर भेज दिया जाए।
उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले में 25 नवंबर को शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालयों पर भेज दिया गया, पर यहां पर शिक्षामित्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। शासन के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है।
इस दौरान अवधेश पांडेय, हरि प्रकाश, वेद प्रकाश चौबे, विपिन मौर्य, बालकेश चौरसिया, दीपक कुमार, रोहित प्रसाद, सुनील पांडेय समेत अन्यशिक्षामित्र मौजूद रहे।
Post a Comment