अतिरिक्त डोज व बच्चों के टीके पर एनटागी में सहमति नहीं
अतिरिक्त डोज व बच्चों के टीके पर एनटागी में सहमति नहीं
कोरोना से बचाव के लिए कुछ गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को टीके की अतिरिक्त डोज देने व बच्चों को टीका
लगाने पर सहमति नहीं बन पाई है। नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप आन इम्युनाइजेशन (एनटागी) की बैठक में सोमवार को इस संबंध में व्यापक चर्चा हुई, पर कोई फैसला नहीं हो पाया। बैठक के दौरान कैंसर व एड्स के मरीजों, अंग प्रत्यारोपण करा चुके लोगों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को टीके की अतिरिक्त खुराक देने पर विमर्श किया गया। बच्चों को टीका लगाने पर भी व्यापक विमर्श हुआ। इस संबंध में सदस्यों में एक राय नहीं बन पाई। बैठक में सभी लोगों के लिए बूस्टर डोज को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।
Post a Comment