Header Ads

बीटीसी-डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित

 बीटीसी-डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित

परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने डीएलएड के विभिन्न बैच का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। 2019 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर में पंजीकृत 97178 प्रशिक्षुओं में से 96,942 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 81,579 (84.15 प्रतिशत) पास हुए, जबकि 15299 (15.78 फीसदी) फेल हो गए। 44 अभ्यर्थियों का परिणाम अपूर्ण है जबकि 20 अनुचित साधन के प्रयोग में पकड़े गए।


डीएलएड 2018 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर में 43209 प्रशिक्षु परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 27261 ( 61.09% ) पास और 15912 ( 36.82%) असफल हैं। 63 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, 25 का परिणाम अपूर्ण जबकि 11 अनुचित साधन के प्रयोग में पकड़े गए। डीएलएड 2017 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर में पंजीकृत 6261 प्रशिक्षुओं में से 6190 परीक्षा में सम्मिलित हुए। 42,88 (69.27% ) पास जबकि ( 30.71% ) फेल हो गए। बीटीसी 2015 बैच चतुर्थ सेमेस्टर में 119 प्रशिक्षुओं में से 65 पास और 53 फेल हैं। बीटीसी 2014 बैच चतुर्थ सेमेस्टर में तीन में से दो पास और बीटीसी 2013 बैच के दो प्रशिक्षुओं में से एक पास और एक फेल है।

कोई टिप्पणी नहीं