शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया अविलंब शुरू करने की मांग की
शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया अविलंब शुरू करने की मांग की
पड़री ( मिर्जापुर ) । विकास खंड पहाड़ी स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बुधवार को क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से 10 सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना एवं ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ल को सौंपा।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली, कार्यरत शिक्षा मित्र अनुदेशक को स्थाई करण किए जाने, सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिश को सामान रूप से लागू किए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा दिसंबर 2011 में प्रदोन्नत प्राप्त शिक्षकों का एक पद पर दिसंबर 2021 में 10 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात संयुक्त रूप चयन वेतन मान देने की प्रक्रिया पूर्ण किए जाने, विगत कई वर्षों से बंद पदोन्नत की प्रक्रिया तत्काल प्रारम्भ किया जाने समेत अन्य मांगें भी शामिल हैं।
इस अवसर पर रविकांत द्विवेदी, माता प्रसाद सिंह, अमर बहादुर सिंह यादव, राजनाथ तिवारी, संजय सिंह, नीतू सिंह, अजयधर दुबे, राकेश मौर्य, सोनी गुप्ता विपिन गौतम सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment