स्कूल के कर्मचारी से दिनदहाड़े बाइक सवार दो नकाबपोशों ने लूटे डेढ़ लाख
स्कूल के कर्मचारी से दिनदहाड़े बाइक सवार दो नकाबपोशों ने लूटे डेढ़ लाख
वाराणसी। साकेतनगर कॉलोनी में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कूल के कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपये लूटकर भाग निकले। हालांकि जिस झोले को बदमाश लेकर भागे उसमें तीन लाख रुपये रखे थे। छीना झपटी के दौरान झोले से डेढ़ लाख रुपये की नोटों की गड्डियां गिर गई। वारदात के बाद नकाबपोश बदमाश नरिया तिराहे की ओर भाग । निकले। मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और बदमाशों के पीछे दो टीमें लगाई गई हैं।
लंका थाना अंतर्गत साकेत नगर कॉलोनीके रहने वाले पुलिस विभाग के रिटायर्ड सीओ आरपी राय के बेटे राधेश्याम के घर मांगलिक कार्यक्रम था। इसी बीच माधव मार्केट निवासी उनके साले और चितईपुर स्थित कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक संदीप राय भी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। संदीप ने अपने कर्मचारी विजय जायसवाल को तीन लाख रुपये नकद लाने के लिए चितईपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा भेजा। दोपहर के समय बैंक से तीन लाख रुपये झोले में लेकर कर्मचारी विजय जायसवाल साकेत नगर कॉलोनी स्थित लेन नंबर दो के पास जैसे ही पहुंचा, सामने से बाइक सवार दो युवक मुंह बांधे हुए पहुंचे और विजय के पास रखा झोला छीनने लगे।
इस बीच आसपास के लोगों के जुटान को देखते हुए बदमाश जमीन पर गिरे रुपये छोड़ झोला लेकर भाग निकले। घर के पास हुई घटना की जानकारी पाकर संदीप राय सहित अन्य परिजन भी पहुंच गए। सूचना पर संकट मोचन चौकी पुलिस और लंका पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। नरिया तिराहे की ओर भागते समय बदमाशों द्वारा नकदी निकालकर झोला फेंका मिला। लंका पुलिस के मुताबिक संभवतः बदमाश बैंक से ही रेकी करते हुए साकेत नगर तक पहुंचे थे। संदीप की तहरीर पर पुलिस ने लूट सहित अन्य आरोपों में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Post a Comment