Header Ads

पुरानी पेंशन के आंदोलन में जान गंवाने वाले शिक्षक डॉ. रामाशीष की पांचवीं पुण्यतिथि पर कहा, पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष जारी रहेगा:-प्रदेश उपाध्यक्ष

 पुरानी पेंशन के आंदोलन में जान गंवाने वाले शिक्षक डॉ. रामाशीष की पांचवीं पुण्यतिथि पर कहा, पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष जारी रहेगा:-प्रदेश उपाध्यक्ष

बिजनौर। पुरानी पेंशन के आंदोलन में जान गंवाने वाले शिक्षक डॉ. रामाशीष की पांचवीं पुण्यतिथि पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा राजकीय आईटीआई में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने कहा कि डॉ. रामाशीष की शहादत बेकार नहीं होगी। उनकी शहादत की बदौलत आज पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा शून्य से शिखर पर पहुंचा है। देश के शिक्षक एवं कर्मचारी को पुरानी पेंशन व्यवस्था के सिवा कुछ भी स्वीकार नहीं है।






मंडलाध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि डॉ. रामाशीष ने पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद जिलाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) शाखाध्यक्ष सुधांशु वत्स ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा संघर्षरत रहेगी। इसके बाद कर्मचारियों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गर्वित चौधरी व संचालन जिला महामंत्री करतार सिंह ने किया।



इस दौरान कामिनी दिवाकर, संजीव कुमार, चित्र कुमार, कमल अग्रवाल, कौशल गौतम, सतवीर सिंह, विजय यादव, उमेश कुमार, अजय पाल, संदीप कुमार, वीरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं