Header Ads

स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे अफसर,तो वैन से घर जा रहें थे मास्टर साहब,होगी कार्रवाई

 स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे अफसर,तो वैन से घर जा रहें थे मास्टर साहब,होगी कार्रवाई

स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे अफसर,तो वैन से घर जा रहें थे मास्टर साहब,होगी कार्रवाई 
बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध जो स्कूल हैं, उनका बहुत बुरा हाल है। शिक्षक जरूर यह कहते हैं, कि वह समय से स्कूल जाते हैं और बच्चों को पढ़ाते हैं।हालांकि, हकीकत इससे बिल्कुल विपरीत है। हमेशा की तरह जब शुक्रवार को जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता व मिड-डे मील ने बिधनू विकासखंड के तीन स्कूलों का निरीक्षण किया तो कहीं गंदगी फैली मिली तो दो स्कूलों में समय से पहले ताला मिला है।



जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय सपई में बहुत अधिक गंदगी मिली। स्कूल में रंगाई-पुताई का काम भी नहीं कराया गया था। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय मानपुर में दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर ताला लगा था और प्राथमिक विद्यालय इकडरिया में दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर शिक्षक वैन से घर जा रहे थे। जब शिक्षकों से समय से पहले घर जाने का कारण पूछा गया तो वह कोई जवाब न दे सके। उन्होंने बताया निरीक्षण रिपोर्ट बीएसए बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई है, साथ ही शासन को आनलाइन भी सब्मिट कर दी गई। बीएसए डा.पवन तिवारी ने कहा, नदारद रहने वाले सभी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं