यूपी में कर्मचारियाें का आंदोलन एक महीने के लिए स्थगित , एक सप्ताह में निपटेगा का प्रमोशन का मामला
यूपी में कर्मचारियाें का आंदोलन एक महीने के लिए स्थगित , एक सप्ताह में निपटेगा का प्रमोशन का मामला
यूपी में कर्मचारियाें का आंदोलन एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के महासचिव शशि कुमार मिश्र के अनुसार मुख्य सचिव से मोर्चा के 12 सूत्रीय मांगपत्र पर बिंदुवार विस्तार से चर्चा हुई। इसके के बाद नौ दिसंबर से प्रस्तावित आंदोलन और कार्यबंदी को एक माह के लिए स्थगित कर दिया गया है। मुख्य सचिव द्वारा कई मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिए जाने और कुछ मांगों पर इसी माह फैसले के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बता दें कि कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली, जुलाई 2021 के 03 फीसदी महंगाई भत्ते के इसी माह भुगतान, वेतन विसंगतियों के समाधान सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं।
कर्मचारियों को पदोन्नति संबंधी मामले एक सप्ताह में निपटाएं
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को कर्मचारी संघों की मांगों से संबंधित बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं के तत्परता से निस्तारण के निर्देश दिए गए। सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि कर्मचारियों की पदोन्नति संबंधी समस्याओं के निराकरण के मामले में एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये। सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हो। जिन विभागों में सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (एसीपी) से संबंधित प्रकरण लम्बित हैं। उनका यथाशीघ्र निस्तारण कराने तथा उनकी सूची शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
Post a Comment