Header Ads

शिक्षण कार्य में शिथिलता नहीं होगी बर्दाश्त, होगी कड़ी कार्रवाई: बीईओ

 शिक्षण कार्य में शिथिलता नहीं होगी बर्दाश्त, होगी कड़ी कार्रवाई: बीईओ

बांसी। अध्यापन एवं शैक्षणिक गतिविधियों में रुचि न लेने वाले शिक्षकों के विरुद्ध औचक निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षण कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। यह बात खंड शिक्षा अधिकारी मिठवल धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को शिक्षकों से कही।


उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि क्षेत्र के कुछ शिक्षक विद्यालयों में देर से उपस्थित होना और जल्दी घर जाना, जैसे कर्तव्य विमुख कार्यों को अपने आदत में शामिल कर लिए हैं। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपनी आदतों में सुधार ले आएं अन्यथा विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर की स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, छात्र-छात्राओं के बैठने की उचित व्यवस्था, रजिस्टरों के रखरखाव, मध्याहन भोजन, छात्रवृत्ति योजना, पुस्तकों का वितरण, शिक्षण कार्य आदि महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन कुछ विद्यालयों द्वारा नहीं किया जा रहा है जो कि उचित नहीं है ऐसे विद्यालयों की एक सूची जल्द ही बना ली जाएगी। उनके विद्यालयों का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति लापरवाही कतई क्षम्य में नहीं होगी। संवाद

कोई टिप्पणी नहीं