परिषदीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती पर निर्णय जल्द
परिषदीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती पर निर्णय जल्द
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के लिए शिक्षकों की भर्ती पर सरकार जल्द निर्णय लेगी। बेसिक शिक्षा विभाग की महानिदेशक व सचिव अनामिका सिंह ने इन स्कूलों में शिक्षकों के 97 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को यह आश्वासन दिया। डीएलएड मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशु यादव ने बताया कि भर्ती की मांग कोलेकर आंदोलन कर रहे डीएलएड, यूपी टेट, सीटेट पास प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल को विभाग की सचिव अनामिका सिंह ने बुधवार को बातचीत के लिए बुलाया।
सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि नई शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार जल्द निर्णय करेगी। इस अवसर पर रजत सिंह, सुनील कुमार मौजूद थे।
Post a Comment