शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री का किया घेराव
शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री का किया घेराव
लखनऊ। बेसिक के 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार रिक्त पदों को जोड़कर भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को निशातगंज स्थित
एससीईआरटी पर प्रदर्शन कर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का घेराव किया। वे यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। अभ्यर्थियों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, वे परिसर के मुख्य गेट पर पहुंच गए। पर, महानगर थाने की पुलिस व पीएसी ने उनको गेट पर रोक लिया और दफ्तर में प्रवेश करने नहीं दिया। बाद में मंत्री सतीश द्विवेदी ने पांच अभ्यर्थियों को बुलाकर बातचीत की और उनकी मांगों को लेकर आश्वासन दिया। तब अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन खत्म कर किया
Post a Comment