Header Ads

छात्र द्वारा यूनीफार्म पहनकर न आने पर उठक बैठक लगवाने में अध्यापक निलंबित

 छात्र द्वारा यूनीफार्म पहनकर न आने पर उठक बैठक लगवाने में अध्यापक निलंबित


कक्षा छह के छात्र को यूनीफार्म पहनकर न आने पर उठक बैठक लगवाने में अध्यापक निलंबित



फर्रुखाबाद। संवाददाता : कक्षा छह के छात्र को यूनीफार्म पहनकर न आने पर उठक बैठक लगवा दी गयी। इस पर बीएसए ने अध्यापक को निलंबित कर दिया है। वही एमडीएम में गोलमाल में एक प्रधानाध्यापक पर निलंबन की गाज गिर गई है।पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिलसरा में कक्षा 6 का एक छात्र बगैर यूनीफार्म के स्कूल पहुंच गया था। इस पर शिक्षक ने छात्र से उठक बैठक लगवा दी। छात्र लंगड़ाने लगा। अभिभावक ने इस मामले में चौकी में शिकायत की थी। बीएसए ने अध्यापक विकेश कुमार को इस पूरे मामले में निलंबित कर दिया है। जारी आदेश में उन्होंने कहा कि विद्यालय में संचालित योजनाओं के संचालन में बरती जा रही लापरवाही से छात्रों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। सहायक अध्यापक अपने पद का दुरुपयोग कर मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। सहायक अध्यापक की ओर से विभागीय कार्य में दायित्व के प्रति घोर लापरवाही बरती गई ह्रै। सहायक अध्यापक को निलंबित कर उच्च प्राथमिक विद्यालय मंझना में उपस्थिति देने के आदेश दिए गए हैं।

जांच खंड शिक्षाधिकारी को दी गयी है। वहीं प्राथमिक विद्यालय हैवतपुर गढिया के प्रधानाध्यापक सलीम खान को निलंबित कर दिया गया है। बीएसए की ओर से जारी निलंबन आदेश में कहा गया कि 15 सितंबर को खंड शिक्षाधिकारी ने 1.35 बजे विद्यालय का निरीक्षण किया था जिसमें पाया गया कि 169 बच्चों के सापेक्ष 50 बच्चे ही हैं और प्रधानाध्यापक सलीम खान 1.35 बजे हस्ताक्षर करने के बाद गैरहाजिर मिले। एक दिसंबर को फिर सुबह 9.36 बजे निरीक्षण किया गया। इसमें भी प्रधानाध्यापक गैरहाजिर मिले। सिर्फ 28 छात्र ही उपस्थित पाए गए। एमडीएम मेन्यू के अनुसार नहीं बनाया गया। व सोमवार को फल और गुुरुवार को दूध का वितरण नहीं पाया गया। खंड शिक्षाधिकारी की संस्तुति पर प्रधानाध्यापक को निलबित कर दिया गया है। उन्हें हुसैनपुर नौखंडा के संविलियन विद्यालय में उपस्थित सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए है। जांच खंड शिक्षाधिकारी राजेपुर को दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं