प्राइमरी शिक्षिका की गोली मारकर हत्या
प्राइमरी शिक्षिका की गोली मारकर हत्या
मैनपुरी | Primary ka master, basic shiksha news.
पति को शराब पीने से रोकने पर प्राइमरी की शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद ससुराली उसे जिला अस्पताल ले गए और शव वहीं छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर सीओ सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतकी की मां ने दामाद, भाई और समधी-समधन पर केस दर्ज कराया है।
मोनिका (30) उर्फ चंद्रिका, करहल मार्ग स्थित रूपपुर प्राथमिक पाठशाला में शिक्षिका थी। उसका विवाह कोतवाली क्षेत्र के देवी रोड निवासी ध्रुव यादव से 2011 हुआ था। दो बेटे भी हैं। पति शराब का आदी था। मोनिका ने इसकी शिकायत कई बार घरवालों से की थी। गुरुवार रात नौ बजे मोनिका ने भाई को पति के शराब पीने की बात बताई थी। इसके बाद किसी समय पर उसके पति ने मोनिका को गोली मार दी।
Post a Comment