परिषदीय विद्यालयों के प्रत्येक शिक्षक को मिलेंगे तीन सौ रुपये, बच्चों की शिक्षा पर होंगे खर्च
परिषदीय विद्यालयों के प्रत्येक शिक्षक को मिलेंगे तीन सौ रुपये, बच्चों की शिक्षा पर होंगे खर्च
हमीरपुर जिले के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) शासन दो वर्ष बाद राशि मुहैया कराई गई है। आठ लाख 40 हजार रुपये इसके लिए जारी कर दिए गए हैं।
जनपद में कुल 975 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें करीब 2800 शिक्षक हैं। इस धनराशि से प्रत्येक शिक्षक अपने अपने विषयों में कठिन पाठों व बिंदुओं को उदाहरण देकर या फिर उससे संबंधित कोई यंत्र, चीज या पोस्टर दिखाकर बच्चों को समझाने का प्रयास करता है।
परिषदीय विद्यालयों में दो से तीन साल पहले 500 रुपये प्रति शिक्षक जारी किया जाता रहा है। बीएसए राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोनाकाल में टीएलएम का पैसा शासन से नहीं मिला। शनिवार को 2800 शिक्षकों के लिए आठ लाख 40 हजार की धनराशि मिली है। एक सप्ताह के अंदर शिक्षकों के खातों में 300 रुपये पहुंचाए जाएंगे।
Post a Comment