Header Ads

विद्यालय में जलभराव से बढ़ी परेशानी

 विद्यालय में जलभराव से बढ़ी परेशानी

मंडावली। गांव हुकूमतपुर  केशो के पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय में सरकारी नलकूप के पानी से जलभराव हो गया है। विद्यालय परिसर में जलभराव होने विद्यार्थी परेशान है। मुख्य अध्यापक ने जल निगम के अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।



गांव हुकूमतपुर केशो उर्फ गांवड़ी के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय परिसर तीन दिन में जलभराव है। मुख्य अध्यापक भारत सिंह ने बताया कि विद्यालय के पीछे सरकारी नलकूप है। पानी की निकासी के लिए नाली बनी हुई है। नाली विद्यालय की चहारदीवारी से सटाकर बनी हुई है। जब भी नाली से पानी गुजरता है तो पानी चहारदीवारी से रिसकर स्कूल के मैदान में भर जाता है । जिस कारण विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह समस्या काफी समय से बनी हुई है। वह कई बार जल निगम के अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई। मुख्य अध्यापक ने विद्यालय परिसर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीएम को संबोधित ज्ञापन ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह को सौंपा है

कोई टिप्पणी नहीं