Header Ads

अगर सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद पैदा हुआ उसका बच्चा,तो क्या होगा पेंशन के हकदार?

 अगर सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद पैदा हुआ उसका बच्चा,तो क्या होगा पेंशन के हकदार?

7th pay commission: अगर सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद पैदा हुआ उसका बच्चा,तो क्या होगा पेंशन के हकदार? 
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी काम की खबर है. सरकारी कर्मचारियों की फैमिली पेंशन से जुड़े कई ऐसे जरूरी नियम हैं जिनकी साधारण तौर पर लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होती है।ऐसे में, केन्द्र सरकार के पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की तरफ से एक खास पहल की गई है. इसके तहत सरकारी कर्मचारियों को पेंशन से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों के बारे में जानकारिया दी जा रही है. इसमें फैमिली पेंशन से संबंधित 75 महत्त्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी जा रही है. इसी में से एक नियम कर्मचारी की मौत के बाद पैदा हुए बच्चे से जुड़ा हैं।


जानिए क्या कहते हैं नियम?


यहां दी गई जानकारियों के अनुसार, सरकारी कर्मचारी के निधन के बाद पैदा हुआ बच्चा भी फैमिली पेंशन का हकदार है. अगर सरकारी कर्मचारी रिटायर हो हो चुका है और उसकी मृत्यु के बाद कोई बच्चा पैदा होता है तो वो भी फैमिली पेंशन का पात्र है. यानी नौकरी के समय या नौकरी के बाद भी अगर कोई बच्चा पैदा होता है तो वो पेंशन का हकदार है।


जानिए क्लेम करने का यह तरीका


- इसमें सरकार की ओर से फैमिली पेंशन के क्लेम के तरीके के बारे में भी बताया गया है.

- अगर किसी सेवारत सरकारी कर्मचारी की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो फैमिली पेंशन के लिए मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ, कार्यालयाध्यक्ष को अपना दावा प्रस्तुत करना होगा.

- इसके बाद ही पेंशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

- अवयस्क बालक या मानसिक रूप से मंद बालक होने के मामले में, उसका अभिवावक ये दावा प्रस्तुत कर सकता है.

- सरकारी कर्मचारी अगर किसी को नॉमिनी बनाना कहता है तो वो भी बच्चे के लिए फैमिली पेंशन का दावा प्रस्तुत कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं