स्कूल जाँच के दौरान एडी बेसिक ने मिड-डे मील की गुणवत्ता परखी, बच्चों से पूछे सवाल
स्कूल जाँच के दौरान एडी बेसिक ने मिड-डे मील की गुणवत्ता परखी, बच्चों से पूछे सवाल
टूंडला सहायक शिक्षा निदेशक अलीगढ़ डॉ. पूरन सिंह ने सोमवार को टूंडला में परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया।
वह दोपहर 12 बजे प्राथमिक विद्यालय नगला पार व नारखी स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंचे। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय जालिमपुर में बच्चों को मिलने वाली मिड-डे मील की गुणवत्ता जांची उन्होंने शासन द्वारा बच्चों के अभिभावकों के खातों में भेजी गई स्वेटर, जूते मौजे की धनराशि के बारे में भी जानकारी ली।
उन्होंने बच्चों से कई सवाल किए और न आने पर जवाब भी दिए। उन्होंने शिक्षा के स्तर को सुधारने के दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चौधरी, राजेंद्र कुमार, विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment