दो आरोपी प्रधानाध्यापकों को संरक्षण को लेकर बीएसए के स्टेनो को मूल विभाग में भेजा, बैठी जांच
दो आरोपी प्रधानाध्यापकों को संरक्षण को लेकर बीएसए के स्टेनो को मूल विभाग में भेजा, बैठी जांच
बलिया। सरकार की महत्वाकांक्षी मिड डे मील योजना में अनियमितता बरतने के आरोपी दो प्रधानाध्यापकों को संरक्षण देने और अपनी नियुक्ति को लेकर शुरू से विवादों में रहे बीएसए के स्टेनो संजय कुंवर को आखिरकार अपने मूल विभाग में जाना पड़ा है। इस बाबत अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए मामले की जांच सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक गोरखपुर मंडल को सौंपी है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक के आदेश पर अमल करते हुए मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने आशुलिपिक संजय कुमार कुंवर को कार्यमुक्त कर दिया है।
अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने इस मामले में पूर्व में ही जांच का सामना कर रहे बीएसए के स्टेनो संजय कुंवर के खिलाफ सोमवार को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मऊ में प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित करते हुए वैयक्तिक सहायक ग्रेड-2 के रिक्त पद के प्रति समायोजित करने का आदेश दिया था। उन्होंने इस प्रकरण में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), गोरखपुर को पदेन जांच अधिकारी नामित किया है। श्री कुंवर के विरूद्ध प्रश्नगत प्रकरण में आरोप पत्र अलग से निर्गत किया जायेगा।
Post a Comment