Header Ads

यूपी में अब मोबाइल से होगी आंगनबाड़ी केंद्रो की निगरानी, पोषण ऐप जानिए कैसे जांचेगा

 यूपी में अब मोबाइल से होगी आंगनबाड़ी केंद्रो की निगरानी, पोषण ऐप जानिए कैसे जांचेगा

पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों की मानीटरिंग की जाएंगी। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया गया।राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सभी को स्मार्ट फोन पहले ही उपलब्ध कराए जा चुके हैं। पोषण ट्रैकर एप के बेहतर संचालन के लिए 24 से 30 दिसंबर तक प्रशिक्षण भी दिया गया है।







 उन्होंने बताया कि इसमें केंद्र खुलने के समय से लेकर केन्द्र पर नामांकित बच्चे, उपस्थिति, पंजीकरण आदि के बारे में भी जानकारी रहेगी। एप के माध्यम से कुपोषण से संबंधित मामलों को सूचीबद्ध करना भी आसान हो जाएगा। एप पर किये गये कार्य के अनुसार ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं