'कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण', मुख्य सचिव के साथ बैठक में हुई चर्चा
'कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण', मुख्य सचिव के साथ बैठक में हुई चर्चा
कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष वीपी मिश्र एवं महासचिव शशि कुमार मिश्र ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द निस्तारण हो जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को मुख्य सचिव आरके तिवारी के साथ हुई बैठक में इस संबंध में चर्चा हुई है। कर्मचारी नेताओं के मुताबिक मुख्य सचिव ने बताया कि दिसंबर में हर हाल में मांगों पर निर्णय कर शासनादेश जारी कर दिया जाएगा पेंशन एवं फ्रीज महंगाई भत्ते पर केंद्र सरकार से निर्णय के बाद फैसला लिया जाएगा।
बैठक में आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों की सेवा सुरक्षा, वेतन भुगतान एवं ईपीएफ न काटने वालों पर कार्रवाई, तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते के भुगतान की पत्रावली मुख्यमंत्री को भेजने, 13 दिसंबर तक मुख्य सचिव समिति की पहली बैठक में डिप्लोमा फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन और ऑप्टोमेट्रिस्ट सहित स्वास्थ व परिवार कल्याण के अन्य संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने, स्थानीय निकाय के संवर्ग का पुनर्गठन केजीएमयू कर्मियों का काडर पुनर्गठन एवं पदोन्नति जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
Post a Comment