डीबीटी के संबंध में यूट्यूब सेशन, सभी शिक्षक प्रतिभाग करें सुनिश्चित
डीबीटी के संबंध में यूट्यूब सेशन, सभी शिक्षक प्रतिभाग करें सुनिश्चित
*समस्त BSA, BEO एवं DC*
डीबीटी के संबंध में जनपद से प्राप्त डाटा के विश्लेषण में कतिपय त्रुटियां उजागर हुई है। उन त्रुटियों को मोबाइल ऐप के माध्यम से अध्यापकों द्वारा संशोधित किया जाना है। इस संबंध में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दिए जाने के लिए दिनांक 17 दिसंबर 2012 को दोपहर 12.00 बजे से एक यूट्यूब सत्र का आयोजन किया जा रहा है। यूट्यूब लिंक निम्नवत है
https://youtu.be/G8rH-WCFYkc
इस सत्र में सभी अध्यापकों की प्रतिभागीता सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।
Post a Comment