परिषदीय स्कूलों में अब तैनात होंगे चौकीदार
परिषदीय स्कूलों में अब तैनात होंगे चौकीदार
गाजीपुर : परिषदीय विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से चौकीदारों की तैनाती होगी। शासन स्तर पर इसकी पहल की जा रही है। जिले में 2269 परिषदीय विद्यालय हैं। जिनमें 1468 प्राथमिक, 352 उच्च प्राथमिक और 449 कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें से काफी संख्या में ऐसे विद्यालय हैं। जो दूर-दराज के इलाके में हैं।
जहां आसपास के इलाके के अराजक तत्व रात के समय स्कूलों में घुसकर नुकसान पहुंचा देते हैं।ऐसे में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों की ओर से माध्यमिक विद्यालयों की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों में भी चौकीदारों की तैनाती की मांग उठती रही है। ये चौकीदार आउटसोर्सिंग के तहत तैनात किये जाएंगे। इसके लिए निदेशालय ने जिले के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का विवरण तलब करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में बीएसए हेमंत राव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में चौकीदारों की तैनाती के मामले में अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है। शासन से यदि विवरण मांगा जाता है तो अवश्य उपलब्ध कराया जाएगा
Post a Comment