Header Ads

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने भरी हुंकार

 विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने भरी हुंकार

सठियांव। ब्लाक संसाधन केंद्र सठियांव पर शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सठियांव के द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। साथ ही शिक्षक संघ ने मांग पूरी न होने पर सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी।


शिक्षकों ने कहा कि हमारी पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल की जाए। संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाए, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षक विरोधी प्रावधानों को बंद किया जाए, सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को पूरे देश मे समान रूप से लागू किया जाए, वेतन विशंगति दूर किया जाए,शिक्षकों को कैशलेस सुविधा प्रदान करने सहित विभिन्न मांगे की। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है। इसे हम लेकर रहेंगे। बुढ़ापे की लाठी है पेंशन है। इसकी लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी। कहा कि हम समाज के सजग प्रहरी हैं। शिक्षक सरकार बनाना जानता है तो सरकार को कुर्सी से उतरना भी जानते है। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता बृजबिहारी सिंह और संचालन प्रमोद कुमार दुबे ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र राय, अवधराज सिंह, उमाशंकर सिंह, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, सतीश सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, प्रगति पाल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं