Header Ads

शिक्षकों से की मारपीट, उपस्थिति पंजिका भी फाड़ा

 शिक्षकों से की मारपीट, उपस्थिति पंजिका भी फाड़ा

बच्चों के विवाद में कुछ ग्रामीण विद्यालय में घुस कर एक बच्चे की पिटाई करने लगे। इस पर प्रधानाध्यापक समेत अन्य शिक्षकों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने शिक्षकों से भी मारपीट की। प्रधानाध्याक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।


सिरसिया थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौबेपुरवा में शुक्रवार को गांव के ही कुछ दबंगों ने शिक्षकों से मारपीट की। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सिरसिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रधान शिक्षक के अनुसार मध्यान्ह अवकाश के समय बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान एक बच्चा गिर गया और बिना स्कूल में सूचना दिये वह घर चला गया और परिजनों को बुला लाया। इस पर बच्चे के परिजन ओम प्रकाश व श्यामू पुत्रगण शिव कुमार निवासी चौबेपुरवा विद्यालय में पहुंचे और एक बच्चे की लात घूसों से पिटाई करने लगे। पिटाई होता देख प्रधान शिक्षक मनोज, शिक्षामित्र अजय कुमार व सहायक शिक्षिका सौम्या गुप्ता इसका विरोध करने लगी। शिक्षकों ने कहा कि यदि बच्चों ने कोई विवाद किया है तो उनसे शिकायत करें इस तरह विद्यालय में आकर किसी बच्चे की पिटाई करना गलत है। इस पर दोनों दबंग शिक्षकों से मारपीट करने लगे। मनोज का आरोप है कि दोनों उनकी व उनके साथी शिक्षकों की पिटाई की है और शिक्षक उपस्थिति पंजिका को भी फाड़ दिया है। प्रधान शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं