शीतकालीन सत्र में तीन विधेयक भी पारित कराएगी सरकार
शीतकालीन सत्र में तीन विधेयक भी पारित कराएगी सरकार
लखनऊ : विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सरकार चालू वित्तीय वर्ष के लिए दूसरा अनुपूरक बजट, अगले वित्तीय वर्ष का अंतरिम बजट और शुरुआती चार महीनों के जरूरी खचरें से निपटने के लिए लेखानुदान पेश करेगी व सरकार तीन अध्यादेशों के प्रतिस्थानी विधेयक भी विधानमंडल सत्र में पेश करेगी।
15 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र का एजेंडा विधायकों को जारी कर दिया गया है। बीती 18 अक्टूबर को विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व आजमगढ़ की दीदारगंज सीट से बसपा के विधायक रहे सुखदेव राजभर के निधन की कारण शीतकालीन सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव के बाद विधान सभा की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी। 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे सरकार सदन में चालू वित्तीय वर्ष के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। वित्तीय वर्ष 2022-23 का अंतरिम बजट और पहले चार महीनों के लिए लेखानुदान भी प्रस्तुत करेगी। जिन तीन तीन अध्यादेशों के प्रतिस्थानी विधेयक सदन में पेश किये जाएंगे उनमें उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर संशोधन अध्यादेश 2021, उत्तर प्रदेश मोटर यान कराधान (संशोधन) अध्यादेश 2021 और उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि (संशोधन) अध्यादेश 2021 शामिल हैं। 17 दिसंबर को दूसरे अनुपूरक बजट, लेखानुदान व तीनों प्रतिस्थानी विधेयकों को पारित किया जाएगा।
Post a Comment