प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करेंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे
प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करेंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे
रामपुर। जिलेभर के 237 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे अब प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करेंगे। बच्चों को रुचिपूर्ण शिक्षा ग्रहण कराने के लिए इन स्कूलों में 474 स्मार्ट क्लास बनाई जाएंगी। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत स्मार्ट कक्षाओं का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 12.39 करोड़ करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। ये धनराशि शासन से अवमुक्त होते ही स्मार्ट कक्षाओं का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
स्मार्ट क्लास में जहां बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था होगी। चयनित प्रत्येक स्कूल में दो स्मार्ट क्लास बनाई जाएंगी। प्रत्येक स्मार्ट क्लास के लिए एक मल्टीपल प्रोजेक्टर लगाया जाएगा। प्रोजेक्टर को यू-टयूब, लैपटाप और स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर आडियो और वीडियो के माध्यम से बच्चों को आधुनिक तरह से रुचिपूर्ण शिक्षा ग्रहण कराई जा सकेगी। प्रोजेक्टर के साथ सप्लाई के लिए यूपीएस भी लगाया जाएगा। रिमोर्ट कंट्रोल के माध्यम से प्रोजेक्टर को कंट्रोल किया जाएगा। स्मार्ट कक्षा में व्हाइट बोर्ड लगाए जाएंगे। एक स्मार्ट क्लास 2.54 लाख रुपये खर्च होंगे। नए सत्र से स्मार्ट कक्षाएं शुरु हो जाएंगी।
Post a Comment