Header Ads

बेसिक के तीन प्रधानाध्यापकों समेत आठ शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई

 बेसिक के तीन प्रधानाध्यापकों समेत आठ शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई

बलिया। बीएसए शिवनारायण सिंह ने छह से अधिक शिक्षकों की वेतन कटौती करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। इनमें कुछ शिक्षकों पर बिना अवकाश अनुपस्थित रहने का आरोप है तो कुछ पर अग्रिम तिथि का हस्ताक्षर बनाने का। बीएसए ने यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारियों की संस्तुति पर की है।


खंड शिक्षा अधिकारी चिलकहर की संस्तुति पर कम्पोजिट विद्यालय बुढ़ऊ की प्रभारी प्रधानाध्यापक संध्या पांडेय, सहायक अध्यपक कुमुद कुमार कुशवाहा व कृष्ण कुमार, प्राथमिक विद्यालय रामपुर असली की प्रधानाध्यापक शहनाज बेगम, मंजू आशा सहायक अध्यपक, प्राथमिक विद्यालय जोगीडीह के प्रधानाध्यापक इमामुद्दीन खां का वेतन अनुपस्थित तिथि का काटा गया है। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी मनियर की संस्तुति पर प्राथमिक विद्यालय सरवार ककरघट्टी के सहायक अध्यपक अतुल कुमार राय व कमलेश कुमार राय का वेतन काटने का आदेश हुआ है। बांसडीह शिक्षा क्षेत्र के लखरांव खरौनी उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक अजयकुमार का रोका गया वेतन जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं