नई शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा नियामक का किया घेराव
नई शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा नियामक का किया घेराव
प्रयागराज: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती की मांग सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का घेराव किया। नवनियुक्त सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने भरोसा दिया कि टीईटी को नई तिथि जल्द जारी कर दी जाएगी। शासन की तरफ से शिक्षक भर्ती का आदेश आता है तो परीक्षा कराई जाएगी।
अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने 69000 शिक्षक भर्ती प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर स्वीकार किया या कि बेसिक शिक्षा विभाग में 51112 पद रिक्त है 68,500 शिक्षक भर्ती में करीब 22000 पद खाली है। मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि 69,000 भर्ती पूरी होने के बाद नई भर्ती जारी करेंगे निरस्त टीईटी का आयोजन जल्द होना आवश्यक है। तीन साल में भर्ती नहीं जारी हुई। जल्द शिक्षक भर्ती परीक्षा और टोइंटी की तारीखों का ऐलान किया जाए घेराव करने वालों में पंकज मिश्रा, यादव रोहित अपनी सिंह आरती सि शिकायदवशीपाड प्राची यादव आदि रहे।
Post a Comment